वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. अष्टाध्यायी में कौन सा समास है ?
(a) द्विगु समास (b) अव्ययीभाव समास (c) बहुब्रीहि समास (d) नयन समास
2. लौहपुरुष में कौण सा समास है ?
(a) द्वंद्व (b) नयन (c) तत्पुरुष (d) द्विगु
3. आजन्म में कौन सा समास है ?
(a) अव्ययीभाव (b) कर्मधारय (c) द्विगु (d) द्वंद्व
4. जन्म-मरण में कौन सा समास है ?
(a) द्वंद्व (b) द्विगु (c) तत्पुरुष (d) बहुब्रीहि
5. चंद्रमुखी में कौन सा समास है ?
(a) अव्ययीभाव (b) तत्पुरुष (c) कर्मधारय (d) बहुब्रीहि
6. लम्बोदर में कौन सा समास है ?
(a) अव्ययीभाव (b) तत्पुरुष (c) कर्मधारय (d) बहुब्रीहि
Bihar School Examination Board 2024
7. राजा-रानी में कौन सा समास है ?
(a) अव्ययीभाव (b) द्वंद्व (c) कर्मधारय (d) बहुब्रीहि
8. धीरे-धीरे में कौन सा समास है ?
(a) अव्ययीभाव (b) तत्पुरुष (c) कर्मधारय (d) द्वंद्व
9. गगनचुंबी में कौन सा समास है ?
(a) अव्ययीभाव (b) तत्पुरुष (c) कर्मधारय (d) बहुब्रीहि
10. अष्टधातु में कौन सा समास है ?
(a) अव्ययीभाव (b) तत्पुरुष (c) द्विगु (d) बहुब्रीहि
11. एड़ी-चोटी में कौन सा समास है ?
(a) अव्ययीभाव (b) तत्पुरुष (c) कर्मधारय (d) द्वंद्व
12. आपादमस्त में कौन सा समास है ?
(a) अव्ययीभाव (b) तत्पुरुष (c) कर्मधारय (d) बहुब्रीहि
13. परोक्ष में कौन सा समास है ?
(a) अव्ययीभाव (b) तत्पुरुष (c) कर्मधारय (d) बहुब्रीहि
14. भरपेट में कौन सा समास है ?
(a) अव्ययीभाव (b) तत्पुरुष (c) कर्मधारय (d) बहुब्रीहि
15. पाकिटमार में कौन सा समास है ?
(a) अव्ययीभाव (b) तत्पुरुष (c) कर्मधारय (d) बहुब्रीहि
16. मुंहतोड़ में कौन सा समास है ?
(a) अव्ययीभाव (b) तत्पुरुष (c) कर्मधारय (d) बहुब्रीहि
17. नीलकंठ में कौन सा समास है ?
(a) अव्ययीभाव (b) तत्पुरुष (c) कर्मधारय (d) बहुब्रीहि
18. कामचोर में कौन सा समास है ?
(a) अव्ययीभाव (b) तत्पुरुष (c) कर्मधारय (d) बहुब्रीहि
19. मुंहमांगा में कौन सा समास है ?
(a) अव्ययीभाव (b) तत्पुरुष (c) कर्मधारय (d) बहुब्रीहि
20. मुंहचोर में कौन सा समास है ?
(a) अव्ययीभाव (b) तत्पुरुष (c) कर्मधारय (d) बहुब्रीहि
21. गंगाजल में कौन सा समास है ?
(a) अव्ययीभाव (b) तत्पुरुष (c) कर्मधारय (d) बहुब्रीहि
22. पुस्तकालय में कौन सा समास है ?
(a) अव्ययीभाव (b) तत्पुरुष (c) कर्मधारय (d) बहुब्रीहि
23. न्यायालय में कौन सा समास है ?
(a) अव्ययीभाव (b) तत्पुरुष (c) कर्मधारय (d) बहुब्रीहि
24. राजभवन में कौन सा समास है ?
(a) अव्ययीभाव (b) तत्पुरुष (c) कर्मधारय (d) बहुब्रीहि
25. यथाशक्ति में कौन सा समास है ?
(a) अव्ययीभाव (b) तत्पुरुष (c) कर्मधारय (d) बहुब्रीहि
26. हाथो-हाथ में कौन सा समास है ?
(a) अव्ययीभाव (b) तत्पुरुष (c) कर्मधारय (d) बहुब्रीहि
27. रामायण में कौन सा समास है ?
(a) अव्ययीभाव (b) तत्पुरुष (c) कर्मधारय (d) बहुब्रीहि
28. विद्यार्थी में कौन सा समास है ?
(a) अव्ययीभाव (b) तत्पुरुष (c) कर्मधारय (d) बहुब्रीहि
29. नीलकमल में कौन सा समास है ?
(a) अव्ययीभाव (b) तत्पुरुष (c) कर्मधारय (d) बहुब्रीहि
30. दशमुख में कौन सा समास है ?
(a) अव्ययीभाव (b) तत्पुरुष (c) कर्मधारय (d) बहुब्रीहि
31. नीलाम्बर में कौन सा समास है ?
(a) अव्ययीभाव (b) तत्पुरुष (c) कर्मधारय (d) बहुब्रीहि
32. हिमालय में कौन सा समास है ?
(a) अव्ययीभाव (b) तत्पुरुष (c) कर्मधारय (d) बहुब्रीहि
ANSWER
1. (A), 2. (C), 3. (A), 4. (A), 5. (C), 6. (D), 7. (B), 8. (A), 9. (C), 10. (C), 11. (D), 12. (A), 13. (A), 14. (A), 15. (B), 16. (B), 17. (D), 18. (B), 19. (B), 20. (B), 21. (B), 22. (B), 23. (B), 24. (B), 25. (A), 26. (A), 27. (B), 28. (B), 29. (D), 30. (D), 31. (C), 32. (B)
0 Comments