वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. सम्मुख का विलोम है
(a) उन्मुख (b) विमुख (c) प्रमुख (d) अधिमुख
2. मूक का विलोम है
(a) कमुक (b) वाचाल (c) अमूल (d) विमुक
3. सभ्य का विलोम है
(a) कुसभ्य (b) असभ्य (c) संस्कारहीन (d) अनसभ्य
4. पुरस्कार का विलोम है
(a) दण्ड (b) पारिश्रमिक (c)सम्मान (d) अपमान
5. सम्पत्ति का विलोम है
(a) सम्पदा (b) विपत्ति (c) गरीबी (d) दरिद्रता
Bihar Board Class 10 Examination 2024
6. ऋण का विलोम है
(a) ऋण ही ऋण (b) ऋणी (c) उऋण (d) अत्यधिक ऋण
7. कृपा का विलोम होता है
(a) कोप (b) दया (c) आशीर्वाद (d) करुणा
8. अर्वाचीन का विलोम है
(a) नवीन (b) प्राचीन (c) आधुनिक (d) अधुनातन
9. तामसिक का विलोम है
(a) सात्विक (b) सुस्त (c) तरुण (d) अतृप्त
10. अनादर का विलोम है
(a) मान (b) सम्मान (c) आदर (d) सत्कार
11. आस्तिक का विलोम शब्द लिखें |
(a) आशावान (b) नास्तिक (c) कट्टर (d) संकोची
Bihar Board Class 10 Examination 2024
{ANSWER}
1. (B), 2. (B), 3. (B), 4. (A), 5. (D), 6. (C), 7. (A), 8. (B), 9. (A), 10. (C), 11. (B)