वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. कारक के कितने भेद है ?
(a) पांच (b) छ: (c) सात (d) आठ
2. राम ने भिखारी को पैसे दिए | इस वाक्य में को किस कारक की विभक्ति है ?
(a) कर्म (b) सम्प्रदान (c) सम्बन्ध (d) करण
3. मीरा को जिंदगी से बहुत घृणा है | इस वाक्य में से किस कारक की विभक्ति है ?
(a) करण (b) आपादान (c) संबंध (d) कर्म
4. वह जन्म से भिखारी है | इस वाक्य में से कौन सा कारक है ?
(a) संबंध (b) आपादान (c) कारक (d) संबोधन
5. घर में कुत्ता भी शेर होता है | इस वाक्य में 'में' कौन सा कारक है ?
(a) करण (b) सम्प्रदान (c) कर्ता (d) अधिकरण
6. मुख्यमंत्री ने छात्राओं को साईकिल दीं | यहाँ को कौन सा कारक है ?
(a) सम्प्रदान (b) कर्म (c) संबंध (d) आपादान
7. वह मनुष्य में श्रेष्ठ है | इस वाक्य में मनुष्यों में कौन सा कारक है ?
(a) करण (b) संप्रदान (c) कर्ता (d) अधिकरण
8. मैंने राम को पुस्तक दी | इस वाक्य में राम को कौन सा कारक है ?
(a) सम्प्रदान (b) कर्म (c) करण (d) अधिकरण
9. अमृता कलम से लिखती है | इस वाक्य में से कौन सा कारक है ?
(a) सम्प्रदान (b) कर्म (c) करण (d) अधिकरण
10. आलोक स्टेशन से आ रहा है | इस वाक्य में से कौन सा कारक है ?
(a) संबंध (b) आपादान (c) कारक (d) संबोधन
11. वीरेंद्र ने हरिवंश को गाय दी | इस वाक्य में को कौन सा कारक है ?
(a) करण (b) संप्रदान (c) कर्ता (d) अधिकरण
12. बन्दर पेड़ पर बैठा है | इस वाक्य में पेड़ पर किस कारक का प्रयोग हुआ है ?
(a) करण (b) संप्रदान (c) कर्ता (d) अधिकरण
13. मित्र ! मुझे माफ करो | इस वाक्य में मित्र ! कौन सा कारक है ?
(a) संबंध (b) आपादान (c) कारक (d) संबोधन
14. शिक्षक छात्रों को ज्ञान देते है | इस वाक्य में छात्रों को कौन सा कारक है ?
(a) संबंध (b) संप्रदान (c) कारक (d) संबोधन
15. दयानंद की बहन पढ़ने में बहुत तेज है | इस वाक्य में की कौन सा कारक है ?
(a) संबंध (b) संप्रदान (c) कारक (d) संबोधन
16. विपत्ति में धैर्य धारण करना चाहिए | इस वाक्य में 'में' कौन सा कारक है ?
(a) संबंध (b) अधिकरण (c) कारक (d) संबोधन
{ANSWER}
1. (D), 2. (A), 3. (A), 4. (A), 5. (D), 6. (A), 7. (D), 8. (B), 9. (C), 10. (B), 11. (B), 12. (D), 13. (D), 14. (B), 15. (A), 16. (B)