वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. काल के कितने भेद है ?
(a) तीन (b) दो (c) चार (d) पाँच
2. वर्तमान काल के कितने भेद है ?
(a) तीन (b) दो (c) चार (d) पाँच
3. भूतकाल कितने प्रकार के होते है ?
(a) चार (b) पाँच (c) तीन (d) छह
4. भविष्यत् काल कितने प्रकार है ?
(a) चार (b) तीन (c) दो (d) पाँच
5. सीता खाती है | इस वाक्य का भूतकाल कौन सा वाक्य है ?
(a) सीता खाएगी (b) सीता खा चुकी
(c) सीता खा रही है (d) कोई नहीं
6. ज्ञानू रोता है | इस वाक्य का भूतकाल कौन सा वाक्य होगा ?
(a) ज्ञानू रो चूका (b) ज्ञानू रो रहा है
(c) ज्ञानू रोता है (d) कोई नहीं
7. यश ने गाना गाया | इस वाक्य का भविष्यत काल कौन सा वाक्य होगा ?
(a) यश गाना गा रहा है (b) यश गाना गाएगा
(c) यश गाना गा चूका है (d) कोई नहीं
8. मोहन सो गया | इस वाक्य का भूतकाल कौन सा वाक्य होगा ?
(a) मोहन सोएगा (b) मोहन सो रहा है
(c) मोहन सो चूका है (d) कोई नहीं
{ANSWER}
1. (A), 2. (C), 3. (D), 4. (B), 5. (B), 6. (A), 7. (B), 8. (A)
0 Comments