Telegram Join Whatsapp (1) Whatsapp (2)

आप दुबलिकेट वेबसाइट से बचे दुनिया का एकमात्र वेबसाइट यही है SM Study Point और ये आपको पैसे पेमेंट करने को कभी नहीं बोलते है क्योंकि यहाँ सब के सब सामग्री फ्री में उपलब्ध कराया जाता है धन्यवाद !

Bihar Board Class 10 Examination 2024 | Hindi Vyakran Objective Questions | अध्याय 5 क्रिया

Bihar Board Class 10 Examination 2024  Hindi Vyakran Objective Questions  अध्याय 5 क्रिया
Bihar Board Class 10 Examination 2024

वस्तुनिष्ठ प्रश्न 

1. कर्म के अनुसार क्रिया के कितने भेद है ?

(a) तीन (b) दो (c) चार (d) पाँच 

2. व्युत्पत्ति के अनुसार क्रिया के कितने भेद है ?

(a) तीन (b) दो (c) चार (d) पाँच 

3. यौगिक क्रिया के कितने भेद है ?

(a) तीन (b) दो (c)चार (d)पाँच 

4. द्विकर्मक क्रिया का प्रयोग किस वाक्य में हुआ है ?

(a) मामा ने मुझे पुस्तक दी (b) दादी ने कहानी सुनाई 

(c) श्वेता पढ़ने गई (d) विजय सो गया 

5. किस वाक्य में सकर्मक क्रिया का प्रयोग हुआ है ?

(a) विभा ने चिट्ठी पढ़ी (b) सुषमा रोने लगी 

(c) घोड़ा दौड़ता है (d) निशांत सो गया 

6. निम्नांकित में अकर्मक क्रिया का उदहारण कौन है ?

(a) पढना (b)लिखना (c) हँसाना (d) कहना 

7. किस वाक्य में सहायक क्रिया का प्रयोग हुआ है ?

(a) उसने बाघ मार डाला (b) मैंने गीत सुनाया 

(c) माँ ने कहानी सुनाई (d) मेरी दादी ने मुझे पुस्तक दी 

8. मैंने रुपये दिलवाए | इस वाक्य में दिलवाए कैसी क्रिया है ?

(a) संयुक्त क्रिया (b) प्रेरणार्थक क्रिया (c) पूर्वकालिक क्रिया (d) द्विकर्मक क्रिया 

9. मैंने पूरी किताब पढ़ ली है | इस वाक्य में ली है कैसी क्रिया है ?

(a) द्विकर्मक क्रिया (b) संयुक्त क्रिया (c) सहायक क्रिया (d) प्रधान क्रिया 

10. मैंने मना कर दिया | वाक्य में मना कर दिया किस क्रिया का उदाहरण है ?

(a) प्रेरणार्थक क्रिया (b) संयुक्त क्रिया (c) पूर्वकालिक क्रिया (d) द्विकर्मक क्रिया 

11. अनमोल ने साँप को मार दिया | इस वाक्य में किस क्रिया का प्रयोग हुआ है ?

(a) अकर्मक (b) सकर्मक (c) द्विकर्मक (d) प्रेरणार्थक 

12. मोहन घर पर पहुँच गया | इसमे पहुँच गया किस प्रकार की क्रिया है ?

(a) द्विकर्मक (b) प्रेरणार्थक (c) पूर्वकालिक (d) संयुक्त 

13. नौकर बच्चे को चलाता है | इसमे चलाता है किस प्रकार की क्रिया है ?

(a) द्विकर्मक (b) प्रेरणार्थक (c) पूर्वकालिक (d) सकर्मक 

14. गीता प्रतिदिन पढ़कर सोने जाती है  इस वाक्य में पढ़कर किस प्रकार की क्रीया है ?

(a) सकर्मक (b) अकर्मक (c) पूर्वकालिक (d) प्रेरणार्थक 

15. मोहन मोहन को लड़वाता है | इस वाक्य में लड़वाता किस प्रकार की क्रिया है ?

(a) सकर्मक (b) अकर्मक (c) पूर्वकालिक (d) प्रेरणार्थक 

{ANSWER}

1. (B), 2. (B), 3. (C), 4. (A), 5. (A), 6. (C), 7. (A), 8. (B), 9. (C), 10. (B), 11. (B), 12. (D), 13. (A), 14. (C), 15. (D) 

Post a Comment

0 Comments