वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. कर्म के अनुसार क्रिया के कितने भेद है ?
(a) तीन (b) दो (c) चार (d) पाँच
2. व्युत्पत्ति के अनुसार क्रिया के कितने भेद है ?
(a) तीन (b) दो (c) चार (d) पाँच
3. यौगिक क्रिया के कितने भेद है ?
(a) तीन (b) दो (c)चार (d)पाँच
4. द्विकर्मक क्रिया का प्रयोग किस वाक्य में हुआ है ?
(a) मामा ने मुझे पुस्तक दी (b) दादी ने कहानी सुनाई
(c) श्वेता पढ़ने गई (d) विजय सो गया
5. किस वाक्य में सकर्मक क्रिया का प्रयोग हुआ है ?
(a) विभा ने चिट्ठी पढ़ी (b) सुषमा रोने लगी
(c) घोड़ा दौड़ता है (d) निशांत सो गया
6. निम्नांकित में अकर्मक क्रिया का उदहारण कौन है ?
(a) पढना (b)लिखना (c) हँसाना (d) कहना
7. किस वाक्य में सहायक क्रिया का प्रयोग हुआ है ?
(a) उसने बाघ मार डाला (b) मैंने गीत सुनाया
(c) माँ ने कहानी सुनाई (d) मेरी दादी ने मुझे पुस्तक दी
8. मैंने रुपये दिलवाए | इस वाक्य में दिलवाए कैसी क्रिया है ?
(a) संयुक्त क्रिया (b) प्रेरणार्थक क्रिया (c) पूर्वकालिक क्रिया (d) द्विकर्मक क्रिया
9. मैंने पूरी किताब पढ़ ली है | इस वाक्य में ली है कैसी क्रिया है ?
(a) द्विकर्मक क्रिया (b) संयुक्त क्रिया (c) सहायक क्रिया (d) प्रधान क्रिया
10. मैंने मना कर दिया | वाक्य में मना कर दिया किस क्रिया का उदाहरण है ?
(a) प्रेरणार्थक क्रिया (b) संयुक्त क्रिया (c) पूर्वकालिक क्रिया (d) द्विकर्मक क्रिया
11. अनमोल ने साँप को मार दिया | इस वाक्य में किस क्रिया का प्रयोग हुआ है ?
(a) अकर्मक (b) सकर्मक (c) द्विकर्मक (d) प्रेरणार्थक
12. मोहन घर पर पहुँच गया | इसमे पहुँच गया किस प्रकार की क्रिया है ?
(a) द्विकर्मक (b) प्रेरणार्थक (c) पूर्वकालिक (d) संयुक्त
13. नौकर बच्चे को चलाता है | इसमे चलाता है किस प्रकार की क्रिया है ?
(a) द्विकर्मक (b) प्रेरणार्थक (c) पूर्वकालिक (d) सकर्मक
14. गीता प्रतिदिन पढ़कर सोने जाती है इस वाक्य में पढ़कर किस प्रकार की क्रीया है ?
(a) सकर्मक (b) अकर्मक (c) पूर्वकालिक (d) प्रेरणार्थक
15. मोहन मोहन को लड़वाता है | इस वाक्य में लड़वाता किस प्रकार की क्रिया है ?
(a) सकर्मक (b) अकर्मक (c) पूर्वकालिक (d) प्रेरणार्थक
{ANSWER}
1. (B), 2. (B), 3. (C), 4. (A), 5. (A), 6. (C), 7. (A), 8. (B), 9. (C), 10. (B), 11. (B), 12. (D), 13. (A), 14. (C), 15. (D)