वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. विशेषण के मुख्यतः कितने भेद है ?
(a) चार (b) तीन (c) पाँच (d) दो
2. अगला जन्म मेरे अनुकूल होगा | इस वाक्य में विशेषण पद चुने |
(a) मेरे (b) अगला (c) अनुकूल (d) जन्म
3. सँकरी गली में धुप के दर्शन नहीं होते | इस वाक्य में विशेषण पद चुने |
(a) दर्शन (b) धुप (c) सँकरी (d) गली
4. बालक अबोध है, उसकी गलती पर ध्यान न दें | इस वाक्य में विशेषण पद चुने |
(a) बालक (b) अबोध (c) गलती (d) ध्यान
5. आदरणीय गुरुओं ने मुझे आशीर्वाद दिया | इस वाक्य में विशेषण पद चुने |
(a) मुझे (b) आशीर्वाद (c) आदरणीय (d) गुरुओं
6. मेरी माताजी धार्मिक प्रवृतिकी है | इस वाक्य में विशेषण पद चुने |
(a) माताजी (b) धार्मिक (c) मेरी (d) प्रवृति
7. रामचरितमानसमे अनेक मार्मिक प्रसंग आए है | इस वाक्य में विशेषण पद चुने |
(a) मार्मिक (b) अनेक (c) रामचरितमानस (d) प्रसंग
8. वरसात में मेरे नगर की स्थिति नारकीय हो जाती है | इस वाक्य में विशेषण पद चुने |
(a) बरसात (b) नगर (c) स्थिति (d) नारकीय
{ANSWER}
1. (A), 2. (B), 3. (C), 4. (B), 5. (C), 6.(B), 7. (A), 8. (D)