Bihar Board Class 10 Examination 2024 |
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. सर्वनाम के कितने भेद है ?
(a) पांच (b) तीन (c) छ: (d) सात
2. मै आप चला जाऊँगा इस वाक्य में आप कौन सा सर्वनाम है ?
(a) पुरुषवाचक सर्वनाम (b) निजवाचक सर्वनाम
(c) निश्चयवाचक सर्वनाम (d) संबंधवाचक सर्वनाम
3. आपने क्या खाया है ? इस वाक्य में क्या कौन सा सर्वनाम है ?
(a) निश्चयवाचक सर्वनाम (b) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(c) प्रश्नवाचक सर्वनाम (d) पुरुषवाचक सर्वनाम
4. मैंने तुम्हे उसकी पुस्तकी दी | इस वाक्य में मैंने कौन सा सर्वनाम है ?
(a) निजवाचक (b) पुरुषवाचक (c) निश्चयवाचक (d) संबंधवाचक
5. वह बहुत अच्छा लड़का है | इस वाक्य वह कौन सा सर्वनाम है ?
(a) निजवाचक (b) पुरुषवाचक (c) निश्चयवाचक (d) संबंधवाचक
6. यह गाय खूब दूध देती है | इस वाक्य में यह कौन सा सर्वनाम है ?
(a) निजवाचक (b) पुरुषवाचक (c) निश्चयवाचक (d) संबंधवाचक
7. कोई आ रहा है | इस वाक्य में कोई कौन सा सर्वनाम है ?
(a) निजवाचक (b) पुरुषवाचक (c) निश्चयवाचक (d) अनिश्चयवाचक
8. कुछ खा लो | इस वाक्य में कुछ कौन सा सर्वनाम है ?
(a) निजवाचक (b) पुरुषवाचक (c) निश्चयवाचक (d) अनिश्चयवाचक
9. कौन आ रहा है ? इस वाक्य में कौन कौन सा सर्वनाम है ?
(a) निजवाचक (b) प्रश्नवाचक (c) निश्चयवाचक (d) संबंधवाचक
10. क्या खा रहे हो ? इस वाक्य में क्या कौन सा सर्वनाम है ?
(a) निजवाचक (b) प्रश्नवाचक (c) निश्चयवाचक (d) संबंधवाचक
11. विना विचार जो करे सो पाछे पछताय | इस वाक्य में जो सो कौन सा सर्वनाम है ?
(a) निजवाचक (b) पुरुषवाचक (c) निश्चयवाचक (d) संबंधवाचक
12. जिसकी लाठी, उसकी भैस इस वाक्य में जिसकी , उसकी कौन सा सर्वनाम है ?
(a) निजवाचक (b) पुरुषवाचक (c) निश्चयवाचक (d) संबंधवाचक
13. मई यह काम आप कर लूँगा | इस वाक्य में आप कौन सा सर्वनाम है ?
(a) निजवाचक (b) पुरुषवाचक (c) निश्चयवाचक (d) संबंधवाचक
14. हमें अपना काम अपने आप करना चाहिए | इस वाक्य में अपने आप कौन सा सर्वनाम है ?
(a) निजवाचक (b) पुरुषवाचक (c) प्रश्नवाचक (d) संबंधवाचक
15. वह स्वत: ही जान जाएगा | इस वाक्य में स्वत: कौन सा सर्वनाम है ?
(a) निजवाचक (b) पुरुषवाचक (c) प्रश्नवाचक (d) संबंधवाचक
{ANSWER}
1. (C), 2. (B), 3. (C), 4. (B), 5. (C), 6. (C), 7. (D), 8. (D), 9. (B), 10. (B), 11. (D), 12. (D), 13. (A), 14. (A), 15. (A)