Telegram Join Whatsapp (1) Whatsapp (2)

आप दुबलिकेट वेबसाइट से बचे दुनिया का एकमात्र वेबसाइट यही है SM Study Point और ये आपको पैसे पेमेंट करने को कभी नहीं बोलते है क्योंकि यहाँ सब के सब सामग्री फ्री में उपलब्ध कराया जाता है धन्यवाद !

Bihar Board Class 10 Examination 2024 | Hindi Vyakran Objective Questions | अध्याय 2 संज्ञा

Bihar Board Class 10 Examination 2024  Hindi Vyakran Objective Questions  अध्याय 2 संज्ञा

वस्तुनिष्ठ प्रश्न 

1. मुख्य रूप से संज्ञा के कितने भेद है ?

(a) पांच (b) तीन (c) चार (d) सात 

2. बुढ़ापे में इन्सान बिल्कुल बच्चा बन जाता है | इस वाक्य में बुढ़ापे कौन सी संज्ञा है ?

(a) जातिवाचक (b) व्यक्तिवाचक (c) भाववाचक (d) समूहवाचक 

3. आजकल भारतीय पहनावे बदल गए है | इस वाक्य में पहनावे कौन सी संज्ञा है ?

(a) जातिवाचक संज्ञा (b) व्यक्तिवाचक संज्ञा (c) भाववाचक संज्ञा (d) समूहवाचक संज्ञा 

4. ईमानदारी सर्वोत्तम निति है | इस वाक्य में ईमानदारी कौन सी संज्ञा है ?

(a) जातिवाचक (b) व्यक्तिवाचक (c) भाववाचक (d) समूहवाचक 

5. मुझे दो किलोग्राम छीमी खरीदनी है | इस वाक्य में छीमी कौन सी संज्ञा है ?

(a) जातिवाचक संज्ञा (b) द्रव्यवाचक संज्ञा (c) भाववाचक संज्ञा (d) समूहवाचक संज्ञा 

6. सभा में अनेक नेता उपस्थित थे  इस वाक्य में सभा कौन सी संज्ञा है ?

(a) जातिवाचक संज्ञा (b) व्यक्तिवाचक संज्ञा (c) भाववाचक संज्ञा (d) समूहवाचक संज्ञा 

7. गाँधीजी अपने समय में कृष्ण थे इस वाक्य में कृष्ण कौन सी संज्ञा है ?

(a) जातिवाचक संज्ञा (b) व्यक्तिवाचक संज्ञा (c) भाववाचक संज्ञा (d) समूहवाचक संज्ञा 

8. कालिदास भारत के शेक्सपियर माने जाते थे | इस वाक्य में शेक्सपियर कौन सी संज्ञा है ?

(a) जातिवाचक संज्ञा (b) व्यक्तिवाचक संज्ञा (c) भाववाचक संज्ञा (d) समूहवाचक संज्ञा 

9. टेम्स इंग्लैण्ड की गंगा है | इस वाक्य में गंगा कौन सी संज्ञा है ?

(a) जातिवाचक संज्ञा (b) व्यक्तिवाचक संज्ञा (c) भाववाचक संज्ञा (d) समूहवाचक संज्ञा 

10. रामचरितमानस हिन्दुओं की बाईविल है | इस वाक्य में बाइबिल कौन सी संज्ञा है ?

(a) जातिवाचक संज्ञा (b) व्यक्तिवाचक संज्ञा (c) भाववाचक संज्ञा (d) समूहवाचक संज्ञा 

11. दोनों सेनाओं में घमासान लड़ाई हुई | इस वाक्य में सेनाओं कौन सी संज्ञा है ?

(a) जातिवाचक संज्ञा (b) व्यक्तिवाचक संज्ञा (c) भाववाचक संज्ञा (d) समूहवाचक संज्ञा 

12. राम और श्याम में मित्रता है | इस वाक्य में मित्रता कौन सी संज्ञा है ?

(a) जातिवाचक संज्ञा (b) व्यक्तिवाचक संज्ञा (c) भाववाचक संज्ञा (d) समूहवाचक संज्ञा 

13. धुप बहुत कड़ी है | इस वाक्य में धुप कौन सी संज्ञा है ?

(a) जातिवाचक संज्ञा (b) व्यक्तिवाचक संज्ञा (c) भाववाचक संज्ञा (d) समूहवाचक संज्ञा 

14. चाँदी बहुत महँगी है | इस वाक्य में चाँदी कौन सी संज्ञा है ?

(a) जातिवाचक संज्ञा (b) द्रव्यवाचक संज्ञा (c) भाववाचक संज्ञा (d) समूहवाचक संज्ञा 

{ANSWER}

1. (B), 2.(C), 3. (C), 4. (C), 5. (C), 6. (D), 7. (A), 8. (A), 9. (A), 10. (A), 11. (A), 12. (C), 13. (D), 14. (B)

Post a Comment

0 Comments