स्कूल नहीं आए बच्चे के अभिभावक का हस्ताक्षर लेंगे तालीमी मरकज
एजुकेशन रिपोर्टर | मुजफ्फरपुर
तालीमी मरकज अब सरकारी स्कूलों से गायब बच्चों के घर पहुंचकर उनके माता-पिता का हस्ताक्षर लेंगे। घर-घर जाकर ड्रॉपआउट बच्चों के नामांकन के लिए भी अभिभावकों से संपर्क करेंगे। इसे लेकर जन शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव सह निदेशक संजय कुमार ने सभी - डीईओ-डीपीओ को गाइडलाइन जारी की है। इसमें कहा गया है कि सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति को 90 फीसदी तक पहुंचाना है। साथ ही 50 फीसदी से कम उपस्थिति वाले स्कूलों की संख्या शून्य करनी है। अब तक 75 फीसदी उपस्थिति को आदर्श माना जाता है,
लेकिन अधिकारियों के निरीक्षण में 50 फीसदी से कम ही उपस्थिति पाई जाती है। स्कूलों में
बच्चों की संख्या बढ़ाने में केआरपी व टोला सेवकों का भी सहयोग लिया जाएगा।