पटना, मुख्य संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षार्थी को एक जनवरी तक उपस्थिति पूरी करने का निर्देश दिया है।
उपस्थिति पूरी नहीं होगी तो प्राचार्य को पांच जनवरी तक छात्र-छात्राओं का नाम क्षेत्रीय कार्यालय को भेज देना है। बोर्ड ने इसकी जानकारी पिछले सप्ताह सभी स्कूलों को भेजी है।
बता दें कि सीबीएसई ने कोरोना काल में स्कूल में 75 फीसदी उपस्थिति पर छूट दी थी। जिन छात्रों की उपस्थिति 75 फीसदी पूरी नहीं हुई थी, उन्हें भी बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति दी थी। यह नियम वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा तक लागू थी, लेकिन बोर्ड ने अब इसमें बदलाव कर दिया है। अब एक जनवरी 2024 तक स्कूल में 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य है। सूबे के 1312 कुल मान्यता प्राप्त सीबीएसई स्कूलों के लगभग दो लाख परीक्षार्थी 10वीं और 12 बोर्ड परीक्षा में शामिल होते हैं।
0 Comments