Telegram Join Whatsapp (1) Whatsapp (2)

आप दुबलिकेट वेबसाइट से बचे दुनिया का एकमात्र वेबसाइट यही है SM Study Point और ये आपको पैसे पेमेंट करने को कभी नहीं बोलते है क्योंकि यहाँ सब के सब सामग्री फ्री में उपलब्ध कराया जाता है धन्यवाद !

बिहार बोर्ड ने किया जारी | छठी से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं का अब होगा साप्ताहिक मूल्यांकन

बिहार बोर्ड ने किया जारी  छठी से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं का अब होगा साप्ताहिक मूल्यांकन
छठी से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं का अब होगा साप्ताहिक मूल्यांकन 

अब जिले के सरकारी एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत छठी से 12वीं कक्षा तक के छात्र छात्राओं का विद्यालय में साप्ताहिक मूल्यांकन होगा. यह मूल्यांकन गैर वित्तीय गतिविधि होगी. सभी विषयों के लिए साप्ताहिक मूल्यांकन का आयोजन प्रत्येक सप्ताह में एक बार शिक्षकों द्वारा किया जायेगा. शिक्षक वर्गवार निर्धारित अधिगम प्रतिफल के आधार पर पाठ्यपुस्तक की सहायता से प्रश्नों का चयन करेंगे. छठी से आठवीं का मूल्यांकन अधिकतम 10 अंकों का एवं नौवीं से 12वीं का अधिकतम 20 अंकों का होगा. साप्ताहिक मूल्यांकन के लिए शिक्षक प्रश्नों को श्यामपट्ट पर लिखेंगे. इसके लिए सभी छात्र-छात्राएं अपने पास एक नोटबुक अथवा पुस्तिका रखेंगे, जिसका उपयोग केवल साप्ताहिक मूल्यांकन के लिए किया जाएगा. संबंधित नोटबुक अथवा पुस्तिका का संधारण विद्यालय स्तर पर किया जायेगा, ताकि अनुश्रवण के समय अनुश्रवण कर्ता के द्वारा विद्यार्थियों के शैक्षिक प्रगति का अवलोकन किया जा सके. इस आशय का आदेश बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक बी कार्तिकेय धनजी ने जारी किया है. कहा है कि मूल्यांकन से विद्यार्थियों के अधिगम स्तर का आकलन किया जा सकता है. इस आधार पर विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर में सुधार की जानकारी प्राप्त होगी. साप्ताहिक मूल्यांकन की प्रक्रिया से शिक्षकों को छात्र-छात्राओं की उपलब्धि स्तर के बारे में सही जानकारी मिलेगी. इसके अनुसार शिक्षा में लर्निंग डेफिसिट के आधार पर वर्ग कक्ष विनिमयन कर सकेंगे.

Post a Comment

0 Comments