प्रश्न 1. निम्नलिखित में से कौन मौलिक अधिकार नहीं है ?
(क) समानता का अधिकार
(ख) विदेश में घूमने का अधिकार
(ग) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
उत्तर : (ख)
प्रश्न 2. मौलिक अधिकारों के रक्षक के रूप में कौन कार्य करता है?
(क) राष्ट्रपति
(ख) प्रधानमंत्री
(ग) सर्वोच्च न्यायालय
(घ) सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय
उत्तर : (घ)
प्रश्न 3. किस अधिकार को मूल अधिकारों की श्रेणी से निकाल दिया गया है ?
(क) समता का अधिकार
(ख) स्वतंत्रता का अधिकार
(ग) सम्पत्ति का अधिकार
(घ) जीवन का अधिकार
उत्तर : (ग)
प्रश्न 4. आपातकाल में नागरिकों के मौलिक अधिकार :
(क) स्थगित किए जाते हैं
(ख) समाप्त किए जाते हैं
(ग) इसके बारे में संविधान मौन है।
(घ) निरर्थक हो जाते हैं
उत्तर : (क)
प्रश्न 5. इनमें से कौन-सी स्वतंत्रता भारतीय नागरिकों को नहीं है?
(क) सरकार की आलोचना की स्वतंत्रता
(ख) सशस्त्र विद्रोह में भाग लेने की स्वतंत्रता
(ग) सरकार बदलने के लिए आन्दोलन शुरू करने की स्वतंत्रता
(घ) संविधान के केन्द्रीय मूल्यों का विरोध करने की स्वतंत्रता
उत्तर : (ख)
प्रश्न 6. भारत का संविधान इनमें से कौन-सा अधिकार देता है ?
(क) काम का अधिकार
(ख) निजता का अधिकार
(ग) अपनी संस्कृति की रक्षा का अधिकार
(घ) पर्याप्त जीविका का अधिकार
उत्तर : (ग)
प्रश्न 7. दोनों में से कौन धार्मिक स्वतंत्रता की सही व्याख्या है :
(क) प्रत्येक व्यक्ति को अपनी इच्छानुसार किसी भी धर्म को अपनाकर उसका प्रचार करने की स्वतंत्रता है ।
(ख) अगर किसी धर्म विशेष के द्वारा कोई शैक्षिक संस्था चलाई जाती है तो उसे आजादी है कि वह किसी अन्य धर्म के माननेवालों का उसमें प्रवेश नहीं दे ।
उत्तर – दोनों में से विकल्प (क) धार्मिक स्वतंत्रता की सही व्याख्या है।
प्रश्न 8. निम्नलिखित में से नागरिकों की स्वतंत्रता सम्बन्धी अधिकार कौन है ?
(क) हथियार सहित सभा करने की स्वतंत्रता
(ख) सरकार के विरुद्ध षडयंत्र करने की स्वतंत्रता
(ग) भाषण तथा विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता
(घ) विदेश में घूमने की स्वतंत्रता
उत्तर : (ग)
प्रश्न 9. निम्नलिखित में से प्रत्येक के बारे में बताएँ कि वह सही है या गलत :
(क) भारत में अधिकारों की रक्षा न्यायपालिका करती है ।
उत्तर - सही है
(ख) हमें सिर्फ अपने परम्परागत पेशा को चुनने का अधिकार है ।
उत्तर- गलत है (सही यह है कि कोई भी व्यक्ति किसी रोजगार को अपना सकता है।)
(ग) हमें सिर्फ उसी प्रदेश में रहने का अधिकार है जिसमें हमने जन्म लिया है।
उत्तर- गलत है (सही यह है कि भारतीय नागरिक को भारत के किसी भी प्रदेश में रहने की स्वतंत्रता है।)
(घ) विचार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब किसी भी व्यक्ति को कुछ भी बोले देने का अधिकार से है ।
उत्तर- गलत है ( सही यह है कि बोलने की स्वतंत्रता अर्थ यह नहीं है कि किसी को कुछ भी बोल दिया जाय ।)
प्रश्न 10. अपने राज्य में मानवाधिकार आयोग को एक पत्र लिखें, जिसमें हाल में ही घंटे एक मानवाधिकार के उल्लंघन का मामला उठाएँ ।
उत्तर :
सेवा में,
मानवीय आयुक्त
बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग
पटना ।
महाशय !
सविनय निवेदन यह है कि मेरे मुहल्लों में एक दम्पत्ति अपने बूढ़े माता-पिता का उचित देखभाल नहीं करते। कई-कई दिनों तक उन्हें भोजन नहीं दिया जाता ! जाड़े के दिनों में उन्हें उचित ओढ़ने-बिछाने या पहनने का वस्त्र नहीं दिया जाता, जबकि दम्पत्ति की आय में कोई कमी नहीं है। बात-बात पर उन्हें झिड़का जाता है ।
उनका नाम-पता नीच दिया हुआ है। प्रार्थना है कि उस दम्पत्ति को आदेश दें कि यदि वे घर में नहीं रखना चाहते तो नियमित कुछ मासिक राशि दे दिया करें, जिससे उस बूढ़ा बूढ़ी का जीवन यापन हो सके।
पता :
सत्यनारायण सिंह
पिता का नाम : देवनारायण सिंह
रोड नं. 4, राजेन्द्रनगर, पटना
प्रार्थी दिनेश सिंह
रोड नं. 4, राजेन्द्रनगर
पटना
प्रश्न 11. निम्नलिखित स्थितियों को पढ़ें और प्रत्येक स्थिति के बारे में बताएँ कि उसमें किस मौलिक अधिकार का उपयोग या उल्लंघन हो रहा है और कैसे ?
(क) सुनीता दफ्तर में नौकरी के लिए आवेदन देने गयी। वहाँ उसका आवेदन इसलिए अस्वीकृत कर दिया गया क्योंकि वह एक महिला है ।
उत्तर – यहाँ रोजगार पाने के अधिकार को इस कारण खारिज नहीं किया जा सकता क्योंकि वह एक महिला है । रोजगार पाने या देने में महिला और पुरुष में भेद करना संविधान का उल्लंघन है।
(ख) सरकारी नीतियों की आलोचना करनेवाली एक पुस्तक पर प्रतिबंध लगा दिया गया ।
उत्तर–सरकारी नीतियों की आलोचना करना अपराध नहीं है । अतः इस आधार पर पुस्तक पर प्रतिबंध अनावश्यक है ।
(ग) उड़ीसा के लोग बिहार में अपनी भाषा एवं संस्कृति के प्रचार के लिए सांस्कृतिक संस्था चलाते हैं ।
उत्तर – उड़ीसा के लोग बिहार में रहकर अपनी भाषा एवं संस्कृति का प्रचार करने की संस्था चला सकते हैं। इसमें किसी कानून का उल्लंघन नहीं होता ।
प्रश्न 12. क्या आप मानते हैं कि नीचे लिखी स्थितियाँ स्वतंत्रता के अधिकार पर प्रतिबंधों की माँग करती हैं। अपने उत्तर के समर्थन में तर्क दें ।
(क) शहर में दंगों के समय लोग हथियार सहित जुलूस निकालना चाहते हैं ।
उत्तर – दंगों के समय हथियार के साथ जुलूस निकालना उचित नहीं है। इस पर प्रतिबंध आवश्यक है। कारण कि इससे दंगा के भड़क जाने की आशंका है।
(ख) रमेश एवं सुरेश वैसे इलाकों में जाना चाहते हैं जो सैनिक दृष्टि से सुरक्षित है ।
उत्तर – सैनिक दृष्टि से सुरक्षित क्षेत्र में जाना अपराध की श्रेणी में आएगा, अतः वहाँ किसी का भी जाना वर्जित है ।