Telegram Join Whatsapp (1) Whatsapp (2)

आप दुबलिकेट वेबसाइट से बचे दुनिया का एकमात्र वेबसाइट यही है SM Study Point और ये आपको पैसे पेमेंट करने को कभी नहीं बोलते है क्योंकि यहाँ सब के सब सामग्री फ्री में उपलब्ध कराया जाता है धन्यवाद !

Bihar Board Class 10th Examination 2023 | Science Objective Questions and Answers


 1. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम है?

(A) 1 

(B) 2 

(C) 3 

(D) 4 

2. समतल दर्पण की फोकस दुरी होती है?

(A) अनंत 

(B) शून्य 

(C) 100cm 

(D) 50cm 

3. प्रकाश की किरणे गमन करती है?

(A) सीधी रेखा में 

(B) तिरछी रेखा में 

(C) किसी भी देशा में 

(D) इनमे से कोई नहीं 

4. किसी दर्पण या चिकने तल पर प्रकाश की किरणे आपतित होने पर परावर्तन होता है-

(A) नियमित 

(B) अनियमित 

(C) A और B दोनों 

(D) इनमे से कोई नहीं 

5. किसी समतल दर्पण में लेटर P को देखने पर वह कैसा मालूम पड़ता है?

(A) R जैसा मालूम पड़ता है 

(B) O जैसा मालूम पड़ता है 

(C) q जैसा मालूम पड़ता है 

(D) इनमे से कोई नहीं 

6. प्रकाश क्या है ?

(A) कणों का प्रवाह 

(B) आँखों को प्रभावित करने वाली ऊर्जा 

(C) तापक्रम बढ़ाने वाली ऊर्जा 

(D) इनमे से कोई नहीं 

7. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब सदा-

(A) वास्तविक है 

(B) आभासी और सीधा है 

(C) वास्तविक और सीधा है 

(D) आभासी और उल्टा है 

8. किसी दर्पण से आप कितनी ही दुरी पर खड़े हो आपका प्रतिबिम्ब सदैव सीधा प्रतीत होता है ?

(A) केवल समतल 

(B) केवल अवतल 

(C) केवल उत्तल 

(D) या तो समतल अथवा उत्तल 

9. प्रकाश की किरणे के सरल रैखिक गमन का अनुप्रयोग है-

(A) सूर्य ग्रहण में 

(B) चंद्रगहन में 

(C) तारों के चमकने में 

(D) A और B दोनों में 

10. किसी वस्तु की छाया तभी बन सकती है जब प्रकाश की किरणें गमन करेंगी-

(A) सीधा रेखा में 

(B) टेढ़ी रेखा में 

(C) किसी भी दिशा में 

(D) इनमे से कोई  नहीं 

11. किरणों के समूह को क्या कहा जाता है?

(A) किरणपुंज 

(B) प्रकाश पुंज 

(C) A और B दोनों 

(D) इनमे से कोई नहीं 

12. किसी उच्च कोटि की पालिश किए गए दर्पण अपने पर पड़ने वाले प्रकाश को परावर्तित करता है-

(A) पूर्ण रूप से 

(B) अंशत: 

(C) अपवर्तित करता है 

(D) अवशोषित करता है 

13. तेल लगा कागज होता है-

(A) पादर्शक 

(B) अपारदर्शक 

(C) पारभाशक 

(D) इनमे से कोई नहीं 

14. आधुनिक क्वांटम सिद्धांत के आधार पर प्रकाश को-

(A) तरंग माना गया है 

(B) कण माना गया है 

(C) दोनों में से कुछ नही माना गया है 

(D) सभी उत्तर सही है 

15. सूर्य से आने वाला प्रकाश पुंज कैसा है ?

(A) अपसृत प्रकाश पुंज 

(B) संसृत प्रकाश पुंज 

(C) समानांतर प्रकाश पुंज 

(D) सभी उत्तर सही है 

16. प्रकाश स्रोत के सामने एक हरी रंग की छड़ी को खड़ा कर रख देने पर उनकी छाया कैसी होंगी ?

(A) लाल रंग की 

(B) हरी रंग की 

(C) काली रंग की 

(D) पीली रंग की 

17. किसी प्रकाश स्रोत के सामने एक रूकावट रख देने पर बनती है-

(A) छाया 

(B) उपच्छाया 

(C) कुछ भी नहीं 

(D) A और B दोनों 

18. प्रकाश स्रोत के सामने एक गेंद को रखने पर उसकी छाया कैसे बनती है ?

(A) ठोस गोल 

(B) वृताकार 

(C) त्रिभुजाकार 

(D) चौकोर 

19. दृष्टि के भौतिक अनुभूति को कहा जाता है-

(A) प्रकाश 

(B) ध्वनी 

(C) तरंग 

(D) इनमे से कोई नहीं 

20. प्रकाश एक रूप है....

(A) शक्ति का 

(B) ऊर्जा का 

(C) कार्य का 

(D) बल का 

  उत्तर   

1. (B), 2. (A), 3. (A), 4. (A), 5. (C), 6. (B), 7. (B), 8. (D), 9. (D), 10. (A), 11. (C), 12. (A), 13. (C), 14. (B), 15. (C), 16. (C), 17. (D), 18. (B), 19. (A), 20. (B)

Post a Comment

0 Comments