वस्तुनिष्ठ प्रश्न :
निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्नों में चार संकेत चिह्न हैं, जिनमें एक सही या सबसे उपयुक्त है। प्रश्नों का उत्तर देने के लिए प्रश्न संख्या के सामने वह संकेत चिह्न (क, ख, ग, घ) लिखें, जो सही अथवा सबसे उपयुक्त हो ।
1. भारत में सर्वाधिक साक्षरता दर किस राज्य की है ?
(क) पश्चिम बंगाल
(ख) बिहार
(ग) महाराष्ट्र
(घ) केरल
2. भारत की औसत आयु संरचना क्या है ?
(क) 64.6 वर्ष
(ख) 81.6 वर्ष
(ग) 64.9 वर्ष
3. सन् 2001 ई. की जनगणना में प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाओं के अनुपात की स्थिति क्या थी ?
(क) 927 महिलाएँ
(ख) 932 महिलाएँ
(ग) 990 महिलाएँ
(घ) 1010 महिलाएँ
4. भारत का औसत जनसंख्या घनत्व प्रति वर्ग किमी क्या है ?
(क) 318 व्यक्ति
(ख) 302 व्यक्ति
(ग) 325 व्यक्ति
(घ) 288 व्यक्ति
उत्तर – 1. (घ), 2. (क), 3, (ग), 4. (ग)।
लघु उत्तरीय प्रश्न :
प्रश्न 1. सन् 1951 ई० में भारत की जनसंख्या कितनी थी ?
उत्तर – सन् 1951 ई. में भारत की जनसंख्या 361 लाख थी।
प्रश्न 2. भारत में 2001 ई० में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत क्या था ?
उत्तर – भारत में 2001 ई. में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत 27.78 था ।
प्रश्न 3. केरल में प्रति 1000 पुरुष पर महिलाओं की संख्या कितनी है ?
उत्तर – केरल में प्रति 1000 पुरुष पर महिलाओं की संख्या 1058 है।
प्रश्न 4. भारत की साक्षरता दर का वर्णन करें ।
उत्तर – स्वतंत्रता प्राप्ति के समय भारत की साक्षरता दर अत्यन्त न्यून थी । सरकारी प्रयास से यह वर्ष प्रति वर्ष बढ़ने की ओर अग्रसर है । धीरे-धीरे बढ़ती हुई 2001 में कुल साक्षरता दर 64.84 प्रतिशत थी, जिसमें 73 प्रतिशत पुरुष साक्षर थे और 53.67 प्रतिशत महिलाएँ साक्षर थीं । अब तेजी से सुधार की प्रक्रिया जारी है।
प्रश्न 5. भारत के लिंग अनुपात की विशेषताओं को बताएँ ।
उत्तर – भारत के लिंग अनुपात की विशेषता कोई उत्साहजनक नहीं है। इसका कारण है कि गर्भ जाँच कराना और यदि पता लगा कि गर्भ में लड़की है तो उसका गर्भपात करा देना।, 1951 से ही लगातार भारत में लिंग अनुपात महिलाओं के पक्ष में नहीं रहा है। केवल एक केरल राज्य है कि वहाँ लिंगानुपात महिलाओं के पक्ष में (1000-1058) हैं। हरियाणा में यह स्थिति गंभीर है, वहाँ 1000 पुरुषों पर मात्र 861 महिलाएँ हैं।
प्रश्न 6. जनगणना से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर—जनगणना से मेरी समझ बनती है कि देश में देशवासियों की गिनती । इस गिनती से अनेक बातें सामने आती हैं। देश में कुल पुरुषों, महिलाओं, बच्चों, अल्पवयस्कों, वयस्कों, बूढ़ों की संख्या देश में कितनी है। देश में कितने निरक्षर कितने साक्षर तथा कितने शिक्षित हैं। किसकी आय की क्या स्थिति है ? आर्थिक संसाधनों का कौन, कितना उपभोग कर रहा है ? आदि बातों का पता चलता है। प्रत्येक दस वर्षों के अंतराल पर भारत में जनगणना होती हैं ।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न :
प्रश्न 1. भारत की जनसंख्या वृद्धि की विशेषताओं को बताएँ
उत्तर – भारत की जनसंख्या की वृद्धि की विशेषताओं पर हम ध्यान देते हैं तो देखते हैं कि वर्ष प्रतिवर्ष यहाँ की जनसंख्या वृद्धि की ओर ही अग्रसर रही है। खासकर स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद तो यह स्थिति सदा बढ़ोत्तरी की ओर ही रही है। देश के बँटवारे के पहले सम्मिलित भारत की जनसंख्या लगभग 40 करोड़ थी । इनमें से 11 करोड़ पाकिस्तान में रहे और 29 करोड़ लोग भारत में बच गए। 1947 का वह 29 करोड़ 1951 में 36 करोड़ के लगभग पहुँच गया । 1951 से 1981 तक वृद्धि दर बढ़ोत्तरी की दर बढ़ती रही । इस प्रकार 1981 में भारत की जनसंख्या लगभग 68 करोड़ से अधिक पहुँच गई । वृद्धि की दर 1951 में 1.25%, 1961 में 1.96%, 1971तक 2.20% तथा 1981 तक 2.22% थी । इस प्रकार हम देखते हैं कि 1981 तक वृद्धि दर बढ़ोत्तरी की ओर ही थी । लेकिन सरकार ने प्रयासपूर्वक जनता को जन्म दर कम करने की प्रेरणा दी। परिणाम हुआ कि वृद्धि दर घटकर 1991 में 2.14% तथा 2001 में 1.93% पर आ गई ।
बावजूद वृद्धि दर घटने के जनसंख्या में वृद्धि जारी रही । 1981 में भारत की, जनसंख्या 68 करोड़ के लगभग थी । वह 1991 में बढ़कर 84 करोड़ और 2001 में 103 करोड़ के लगभग हो गई। इसका कारण यह था कि जनसंख्या जिनती ही अधिक थी वृद्धि दर के कमने के बावजूद कुल जनसंख्या बढ़ती ही रही । ऐसा अनुमान किया जाता है कि अभी (अप्रैल, 2009 तक) भारत की जनसंख्या 110 करोड़ के लगभग हो गई होगी ।
प्रश्न 2. भारत के विषम जनसंख्या घनत्व का वर्णन करें ।
उत्तर – हमने देखा कि 2001 में भारत की कुल जनसंख्या लगभग 103 करोड थी । इस प्रकार क्रमशः जनसंख्या तो बढ़ती रही लेकिन भूमि में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई । हालाँकि मानव बसाव के लिए कुछ वनों को नष्ट किया गया । फिर भी जनघनत्व को बढ़ने से हम रोक नहीं सके। देश की कुल जनसंख्या लगभग 103 करोड़ भारत के 32.8 लाख वर्ग किलोमीटर में (विश्व की कुल भू-भाग के 2.24 प्रतिशत) में सिमटी हुई है । लेकिन ऐसा नहीं है कि देश में जनसंख्या का घनत्व सर्वत्र एक समान ही है। कहीं तो जन-घनत्व अधिक है तो कहीं विरल भी है। 2001 की जनगणना के अनुसार देश का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। दूसरा स्थान महाराष्ट्र का है, जहाँ की जनसंख्या 9.68 करोड़ है। तीसरे स्थान पर बिहार है, जिसकी जनसंख्या 8.29 करोड़ है । इन बड़े राज्यों के विपरीत हिमालय क्षेत्र के राज्य सिक्किम की जनसंख्या केवल 5 लाख है तथा लक्षद्वीप की जनसंख्या 60 हजार ही है। भारत की कुल आबादी का लगभग आधी जनसंख्या केवल पाँच राज्यों में निवास करती है । वह राज्य हैं : उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल तथा आंध्र प्रदेश । इस प्रकार इन पाँचों राज्यों का जनघनत्व देश में सर्वाधिक है। लेकिन इसमें भी विषमता है। पश्चिम बंगाल का जनघनत्व सर्वाधिक है, यहाँ औसतन प्रति वर्ग किमी 904 लोग रहते हैं। इसके बाद बिहार का स्थान है जहाँ प्रति वर्ग किमी क्षेत्र में 881 लोग रहते हैं । केरल में प्रति वर्ग किमी 819 लोग निवास करते हैं। सबसे कम जनघनत्व अरुणाचल प्रदेश का है जहाँ प्रति वर्ग किमी 14 लोग रहते हैं ।
केन्द्रशासित क्षेत्रों पर यदि ध्यान दिया जाय तो सर्वाधिक जनसंख्या दिल्ली की है. जहाँ 93,340 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी में निवास करते हैं जो कि सर्वाधिक है। अंडमाननिकोबार द्वीप समूह में प्रति वर्ग किमी 34 व्यक्ति निवास करते हैं जो सबसे कम है ।
कुछ अन्य प्रमुख प्रश्न तथा उनके उत्तर
प्रश्न 1. जनगणना से आप क्या समझते हैं ? भारत में सबसे पहले कब जनगणना हुई थी ?
उत्तर – एक निश्चित समयान्तराल पर (भारत में 10 वर्षों पर) की गई सरकारी गणना को 'जनगणना' कहते हैं। भारत में सबसे पहले 1872 ई. में जनगणना हुई थी । 1872 वाली जनगणना अधूरी थी। लेकिन पूरी और सही पहली जनगणना 1881ई. में हुई थी।
प्रश्न 2. भारत में जनसंख्या के असमान वितरण का क्या कारण है ?
उत्तर – भारत में जनसंख्या के असमान वितरण का कारण यहाँ की धरती की बनावट है। समतल मैदानों में जहाँ कृषि कार्य आसान है तथा सड़क और रेल का विस्तार आसानी से हो सकता है वहाँ जनसंख्या अधिक है। इसके विपरीत पहाड़ी और असमतल तथा वनों में कम जनसंख्या है। यदि जमीन ऊबड़-खाबड़ भी है और वहाँ खान, उद्योगों और बन्दरगाहों ही स्थापना हो गई है, वहाँ अधिक जनसंख्या पाई जाती है ।
प्रश्न 3. हमने पढ़ा है कि 1991 तथा 2001 में वृद्धि दर कम थी। फिर भी जनसंख्या बढ़ती ही रही । इसका कारण क्या है ?
उत्तर – जनसंख्या में वृद्धि दर में कमी के बावजूद जनसंख्या में वृद्धि इस कारण होती रही, क्योंकि अधिक व्यक्तियों के रहने से जन्म दर बढ़ती रही । स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार से बच्चों की मृत्यु दर कम रही ।
प्रश्न 4. वर्तमान समय में भारत में प्रति मिनट कितने व्यक्तियों की वृद्धि हो रही है ?
उत्तर – वर्तमान समय में भारत में प्रति मिनट 29 व्यक्तियों की वृद्धि हो रही है ।
प्रश्न 5. साक्षर का क्या अर्थ है ?
उत्तर – साक्षर का अर्थ है कि 7 वर्ष या इससे अधिक आयु का व्यक्ति किसी भी भाषा को समझकर लिख या पढ़ सकने की क्षमता रखता हो ।