Bihar Board Class 10th Science Objective Questions
1. रक्त में हल्के पीले रंग के चिपचिपे द्रव को कहते है ?
उत्तर- प्लाज्मा
2. फुफ्फुस शिराएँ ह्रदय के किस वेश्म में खुलती है ?
उत्तर-बायाँ अलिंद
3. कौन-सी रक्त कणिका मनुष्य के प्रतिरक्षा तंत्र का निर्माण कराती है ?
उत्तर- ल्युकोसाईट
4. कौन से यंत्र का उपयोग रक्तदाव मापने में किया जाता है ?
उत्तर - स्फाइगनो मैनोमिटर
5. शुद्ध रक्त को ह्रदय से शरीर के विभन्न भागों में ले जानेवाली रक्त वाहिनिया कहलाती है ?
उत्तर- धमनियाँ
6. ऊत्तक कोशिकाओ के बीच अवस्थित VBC सहित रक्त प्लाज्मा को कहते है ?
उत्तर- ऊत्तक द्रव, लसिका, लिंप
Most VVI Objective Question Answer 2023
7. वे पौधे जिनका पोषण सड़ी-गली चीजो पर आश्रित रहता है, उन्हें कहा जाता है ?
उत्तर - मृतजीवी
8. ADP के अनुओ से ATP के अनुओ का बनना क्या कहलाता है ?
उत्तर- आक्सीकारक फास्फोराइलेशन
9. वायुमंडल में CO2 का कितना प्रतिशत है ?
उत्तर- 0.03%
10. दोनों फेफड़ो को मिलाकर लगभग कितने कुपिकाओ के गुच्छे पाए जाते है ?
उत्तर - 700
11. किस छिद्र के द्वारा ग्रसनी ग्रासनली से जुड़ा होता है ?
उत्तर- निगलद्वार
12. किसे पाचक रस स्रावित करने की आवश्यकता नहीं पड़ती ?
उत्तर- मोनोसिस्टम
2023 में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न
13. एंजाइम प्रोटीन का पाचक अम्लीय माध्यम में करता है ?
उत्तर- पेप्सिन
14. कौन सा एंजाइम मनुष्यों में अनुपस्थित है ?
उत्तर- सेलुलेज
15. प्रत्येक वृक्क को कहाँ से रक्त प्राप्त होता है ?
उत्तर- वृक्क धमनी
16. पौधों द्वारा CO2 लेने और छोड़ने की क्रिया को कहते है ?
उत्तर- प्रकाश संश्लेषण
17. हरे पौधे प्रकाश संश्लेषण में कच्ची सामग्री, जल और किस कच्ची सामग्री का इस्तेमाल करते है ?
उत्तर- कार्बन डाईआक्साइड
18. कार्बन स्वांगीकरण या प्रकाश संश्लेषण में ऊर्जा का स्रोत है ?
उत्तर- सूर्य का प्रकाश
19. इनमे सामान्यत: किसका उपयोग कोशिका द्वारा ऊर्जा उत्पादन के लिए होता है ?
उत्तर- ग्लूकोज
20. श्वशन की क्रिया में खाद्ध पदार्थ का क्या होता है ?
उत्तर- विघटन
0 Comments