www.smstudypoint.com |
उत्तर – आवेशित रिफिल को जेम्स क्लिप से सटाते हैं तो पत्तियों में प्रतिकर्षण होता है और पत्तियाँ फैल जाती हैं ।
प्रश्न 2. यदि आवेश समान होता तो क्या होता ?
उत्तर – यदि आवेश समान होता तो पत्तियाँ परस्पर दूर हट जातीं ।
प्रश्न 3. मौसम संबंधी एवं भू-गर्भीय परिघटनाओं में विभाजित कर एक तालिका बनाइए ।
उत्तर - तालिका
मौसम संबंधी |
भू-गर्भीय |
चक्रवात |
भूकम्प |
वर्षा |
सुनामी |
ओला |
भू-गर्भीय गैस का निकलना |
अभ्यास : प्रश्न तथा उनके उत्तर
प्रश्न 1. निम्नलिखित वाक्यों के रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:
(क) सजातीय आवेश एक-दूसरे को ..................... करते हैं ।
(ख) विजातीय आवेश एक-दूसरे को ..................... करते हैं ।
(ग) तड़ित चालक तड़ित से भवन की ......................... करते हैं।
(घ) भूकम्प की तीव्रता का मापन ........................ स्केल से किया जाता है।
उत्तर : (क) विकर्षित, (ख) आकर्षित, (ग) रक्षा, (घ) रिएक्टर
प्रश्न 2. सर्दियों में स्वेटर उतारते समय चट चट की ध्वनि सुनाई देती है व्याख्या कीजिए ।
उत्तर – सर्दियों में जब हम स्वेटर पहनते हैं तो वह हमारे कपड़ों या शरीर की त्वचा से आवेशित हो जाता है। जब हम इसे उतारते हैं तो इसी आवेश के कारण चट-चट की ध्वनि सुनाई देती है
प्रश्न 3. जब हम किसी आवेशित वस्तु, माना विद्युतदर्शी के ऊपरी भाग को हाथ से छूते हैं तो वह अपना आवेश खो देती हैं, व्याख्या कीजिए ।
उत्तर- चूँकि हमारा शरीर सुचालक है इसलिए जब हम किसी आवेशित वस्तु छूते हैं तो आवेश हमारे शरीर से गुजरकर धरती में चला जाता है। परिणामतः वस्तु अपना आवेश खो देती है। इस प्रक्रिया को भूसम्पर्कण कहते हैं ।
प्रश्न 4. भूकम्पमापी का चित्र बनाकर उससे मापन की विधि को लिखिए ।
उत्तर – भूकम्पमापी एक ऐसा यंत्र है, जो वेधशालाओं में लगा रहता है और दिनरात चौबीसों घंटे कार्यशील रहता है । भूकम्प आने पर यह क्रियाशील हो जाती है और भूकम्प की तीव्रता का आलेख चार्ट पेपर पर आ जाता है ।
प्रश्न 5 तड़ित तथा भूकम्प से अपनी सुरक्षा के उपायों का वर्णन करें ।
उत्तर – तड़ित से हम निम्न प्रकार सुरक्षित रह सकते हैं :
(i) तड़ित के समय घर से बाहर न निकलें।
(ii) बाहर यदि खुले वाहन में हो तो तुरंत नजदीक के किसी मकान में शरण ले लें और यदि बंद वाहन में हो तो वाहन के खिड़कियों और दरवाजों को बंदकर दें ।
(iii) तड़ित के समय टेलीफोन के तारों, विद्युत के तारों तथा धातु के पाइपों से दूर रहें।
भूकम्प से सुरक्षा :
(i) किसी चौकी अथवा पलंग के नीचे भूकम्प रुकने तक छिपे रहें ।
(ii) यदि सम्भव हो तो सिर को तकिया जैसी गद्दीदार वस्तु से ढके रहें ।
(iii) भारी वस्तुओं से दूर रहें ।