1. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?
(क) 7वाँ
(ख) 9वाँ
(ग) 5वाँ
(घ) 8वाँ
2. भारत के आक्षांशीय एवं देशांतरीय विस्तार में लगभग कितनें डिग्री (अंश) का अंतर है?
(क) 459
(ख) 40°
(ग) 30°
(घ) 35°
3. भारत की मानक मध्याह्न रेखा का मान है :
(क) 80°30'
(ख) 81°3'
(ग) 82°30'
(घ) 80°1'
4. भारत की स्थलीय सीमारेखा तटीय सीमारेखा की बड़ी है लगभग :
(क) आधी
(ख) दुगुनी
(घ) चौगुनी
(ग) तिगुनी
5. भारत एवं चीन के बीच सीमा रेखा का नाम है। :
(क) रेडक्लिफ लाइन
(ख) मैकमोहन लाइन
(ग) ग्रीनवीच लाई
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 1. (क), 2. (ग), 3. (ग), 4. (ख), 5. (ख) ।
II. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :
1. भारत का क्षेत्रफल ........................ वर्ग किमी. है, जो विश्व के क्षेत्रफल का .................... कुल भौगोलिक % है।
2. भारत का मुख्य भू-भाग ....................... उत्तर से ..................... उत्तर अक्षांश तथा ....................... पूर्व देशांतर से उत्तर से...................... पूर्व देशांतर तक है।
3. भारत में कुल ..................... राज्य एवं .................... केन्द्र शासित प्रदेश हैं.
4. श्रीलंका भारत से ..................... एवं ...................... द्वारा अलग हुआ है।
5. कोसी नदी को बिहार का ........................ कहते हैं, जो हिमालय के .................... पर्वत से निकलती है।
उत्तर – 1. 32.8 लाख वर्ग किमी.; 2.4, 2.8°4'; 37°6', 68°7', 97°25°, 3.28, 7, 4. मन्नार की खाड़ी, पाक जल संधि, 5. शोक, महान हिमालय ।
III. कारण बताओ :
प्रश्न 1. भारत का आक्षांशीय एवं देशांतरीय विस्तार लगभग समान है, किन्तु भूमि पर दोनों की वास्तविक दूरी समान नहीं है, क्यों ?
उत्तर – भारत का आक्षांशीय एवं देशांतरीय दूरी लगभग समान (30°) है, किन्तु भूमि पर दोनों की वास्तविक दूरी समान नहीं है। इसका करण यह है कि पृथ्वी पर देशांतरीय दूरी समान रहती है, किन्तु अक्षांशीय दूरी जैसे-जैसे ध्रुवों की ओर जाते हैं, कम होती जाती है।
प्रश्न 2. भारत के अरुणाचल प्रदेश के निवासी सौराष्ट्र के निवासियों की तुलना में सूर्योदय होने से दो घंटा पहले ही उठ जाते हैं, क्यों ?
उत्तर- अरुणाचल प्रदेश और सौराष्ट्र के बीच देशांतर रेखाओं में लगभग 30° का अंतर है । 1 देशांतर में 4 मिनट का फर्क पड़ता है। अतः अरुणाचल प्रदेश से सौराष्ट्र की दूरी 30° x 4 मिनट = 120 मिनट = 2 घंटा । अतः सूर्योदय में दो घंटे का अंतर पड़ जाता है। सरकारी या गैर सरकारी काम मानक समयानुसार ( standard time के अनुसार) होते हैं। यही कारण है कि अरुणाचल प्रदेश के निवासियों को सौराष्ट्र में सूर्योदय होने के दो घंटे पहले ही उठ जाना पड़ता है। मतलब यह कि सौराष्ट्र में सूर्योदय होने के दो घंटा पहले ही अरुणाचल प्रदेश में सूर्योदय हो जाता है।
प्रश्न 3. भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य में जाड़े की ऋतु में जहाँ लोग गर्म कपड़े में लिपटे रहते हैं, वहीं दक्षिणी राज्य के केरल के निवासी खुले बदन एवं लुंगी में रहते हैं, क्यों ?
उत्तर – भारत का जम्मू-कश्मीर राज्य इसके सुदूर उत्तरी भाग में अवस्थित है। 37°6' अक्षांश रेखा इसके उत्तरी किनारे से गुजरती है। विषुवत रेखा से दूरी के कारण सूर्य की किरणें यहाँ तिरछी पड़ती हैं। फलतः यहाँ का तापमान कम रहता है । जाड़े की ऋतु में तो कोई अपने घर के बाहर निकलता तक नहीं चाहता। सड़कों पर बर्फ बिछी रहती है। इसके विपरीत भारत के दक्षिणी भाग में अवस्थित केरल विषुवत रेखा के निकटतम है । अतः यहाँ सूर्य की किरणें सीधी पड़ती हैं, जिससे यहाँ का तापमान अधिक रहता है, जिससे गर्मी रहती है । यही कारण है कि भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य में जाड़े की ऋतु में जहाँ लोग गर्म कपड़े में लिपटे रहते हैं, वहीं दक्षिणी राज्य केरल के निवासी खुले बदन एवं लुंगी में रहते हैं ।
प्रश्न 4. “भारत की तटीय सीमा रेखा काफी लम्बी है ।" क्यों ? ।
उत्तर – भारत का दक्षिणी भाग का रूप प्रायद्वीपीय है । इसके काफी हिस्से में समुद्र हैं । फिर भारत में द्वीपों की भी भरमार है। इन कारणों से इसकी तटीय सीमा रेखा में अधिकता दिखाई देती ही है, फिर अंडमान-निकोबार द्वीप समूहों की तटीय सीमा रेखा को जोड़ देने पर यह काफी लम्बी हो जाती है। ये ही कारण हैं कि भारत की तटीय सीमा रेखा काफी लम्बी है।
IV. लघु उत्तरीय प्रश्न :
प्रश्न 1. भौगोलिक क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से भारत से बड़े सभी देशों के नाम क्रमवार लिखिए ।
उत्तर – भौगोलिक क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से भारत से बड़े सभी देशों के नाम निम्नलिखित हैं :
(i) रूस, (ii) कनाडा, (iii) संयुक्त राज्य अमेरिका, (iv) चीन, (v) ब्राजील, (vi) आस्ट्रेलिया ।
इन छः देशों के बाद सातवें नम्बर पर भारत का नाम आता है ।
प्रश्न 2. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में स्थित भारत के द्वीप समूहों के नाम लिखें ।
उत्तर – बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में स्थित भारत के द्वीप समूहों के नाम निम्नलिखित हैं :
बंगाल की खाड़ी में— अण्डमान एवं निकोबार द्वीप समूह |
अरब सागर में – लक्षद्वीप और मिनिकोय द्वीप समूह ।
प्रश्न 3. भारत की स्थलीय सीमा रेखा को छूने वाले सभी पड़ोसी देशों के नाम लिखिए ।
उत्तर – भारत की स्थलीय सीमा रेखा को छूने वाले सभी पड़ोसी देश निम्नलिखित हैं: — (i) पाकिस्तान, (ii) अफगानिस्तान, (iii) चीन, (iv) नेपाल, (v) भूटान, (vi) बांग्लादेश तथा (vii) म्यांमार (बर्मा) और दक्षिण में श्रीलंका को लिख सकते हैं, कारण है कि लंका भी श्रीरामसेतु अथवा सेतुसमुद्रम से मिला हुआ
प्रश्न 4. भारत के कौन-से राज्य अंतराष्ट्रीय सीमा तथा समुद्र तट को स्पर्श नहीं करते हैं?
उत्तर – भारत के (i) झारखंड, (ii) छत्तीसगढ़, (iii) मध्य प्रदेश आदि राज्य भारत के ऐसे राज्य हैं कि न तो किसी अंतर्राष्ट्रीय सीमा और न तो समुद्र तट को ही स्पर्श करते हैं।
प्रश्न 5. 'जल संधि' किसे कहते हैं ?
उत्तर - दो समुद्रों का वह संकरा मिलन स्थान को, जो दो स्थलीय भागों को मिलानेसे प्रतीत होते हैं, 'जल संधि' कहते हैं । जैसे— उत्तरी अमेरिका तथा दक्षिणी अमेरिका . के बीच की पनामा संधि तथा श्रीलंका के उत्तरी भाग और भारत के दक्षिणी भाग के बीच की पाक जल संधि ।
V. दीर्घ उत्तरीय प्रश्न :
प्रश्न 1. भारत के अक्षांशीय एवं देशांतरीय विस्तार का इसके समय पर क्या प्रभाव पड़ता है ? स्पष्ट करें ।
उत्तर – भारत का मुख्य भू-भाग 8°4' उत्तर से 37°6' उत्तरी अक्षांश तथा 68°7' पूर्व से लेकर 97°25' पूर्व देशांतर तक फैला है। इन अक्षांशीय तथा देशांरीय विस्तार से इसके समय पर यह प्रभाव पड़ता है कि सुदूर पूर्वी भारत तथा सुदूर पश्चिमी भारत के समय में दो घंटे का अंतर आ जाता है ।
इस प्रकार हम देखते हैं कि भारतीय मुख्य भू-भाग का आक्षांशीय एवं देशांतरीय विस्तार लगभग बराबर (30°) है, किन्तु भूमि पर दोनों में वास्तविक दूरी बराबर नहीं है । इसका कारण यह है कि पृथ्वी पर आंशीय दूरी समान रहती है, किन्तु देशांतरीय दूरी जैसे-जैसे ध्रुवों की ओर जाते हैं, वैसे-वैसे कमती जाती है और ध्रुवों पर एक बिन्दु मात्र प्राप्त होती है।
भारत में अरुणाचल प्रदेश राज्य सुदूर पूर्व में है तो गुजरात प्रदेश सुदूर पश्चिम में पड़ता है। इसका फल यह होता है कि दोनों स्थानों के समय में 2 घंटों का फर्क पड़ जाता है। अक्षांशीय एवं देशांतरीय विस्तार का समय पर यही फर्क पड़ता है कि प्रति डिग्री 4 मिनट की कमी या बढ़ोतरी हो जाती है ।