प्रश्न 1. लोकतंत्र के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(क) लोकतंत्र में लोगों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता होती है ।
(ख) लोकतंत्र में लोगों को संगठन बनाने का अधिकार होता है ।
(ग) लोकतांत्रिक देशों में लोगों को विरोध करने की आजादी नहीं होती है।
(घ) लोकतंत्र में चुने हुए नेताओं को ही देश पर शासन का अधिकार होता है।
उत्तर : (ग)
प्रश्न 2. इनमें से किससे लोकतंत्र के विस्तार में मदद मिलती है ?
(क) विदेशी लोकतांत्रिक शासन का आक्रमण
(ख) सैनिक तख्ता पलट
(ग) प्रेस पर प्रतिबंध
(घ) लोगों का संघर्ष
उत्तर : (घ)
प्रश्न 3. इनमें से कौन-सा कथन सही है ?
(क) प्राचीन भारत में लोकतंत्र के प्रमाण नहीं मिलते हैं ।
(ख) ब्रिटेन में 1688 ई. की गौरवपूर्ण क्रांति के बाद लोकतंत्र कमजोर हुआ।
(ग) फ्रांस में 1789 ई. की क्रांति ने लोकतांत्रिक शासन की नींव डाली ।
(घ) पाकिस्तान एवं नेपाल में लोकतांत्रिक शासन को कभी चुनौती नहीं दी गई ।
उत्तर : (ग)
प्रश्न 4. निम्नलिखित वाक्यांशों में से किसी एक का चुनाव करके इस वा को पूरा कीजिए:
वाक्य : अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में लोकतंत्र की जरूतर है ताकि .............
(क) अमीर देशों की बातों का ज्यादा वजन हो सके।
(ख) दुनिया के सभी देशों के साथ समान व्यवहार हो ।
(ग) विभिन्न देशों को उनकी जनसंख्या के अनुपात में सम्मान मिले ।
(घ) विभिन्न देशों का महत्व उनकी सैन्य शक्ति के अनुपात में हो ।
उत्तर : (ख) अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में लोकतंत्र की जरूतर है ताकि दुनिया के सभी देशों के साथ समान व्यवहार हो ।
प्रश्न 5. स्तंभ 'अ' एवं स्तंभ 'ब' को सुमेलित कीजिए :
स्तंभ 'अ'
(क) लिच्छवी
(ख) नेपाल
(ग) पाकिस्तान
(घ) घाना
स्तंभ 'ब'
1. सैनिक तानाशाही समाप्ति
2. ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन से आजादी
3. प्राचीन भारत में लोकतांत्रिक शासनवाला गणराज्य
4. राजा ने अपने अधिकार छोड़ने पर सहमति दी
उत्तर : (क) → (3), () → (4), (T) → (1), () → (2).
प्रश्न 6. गैर-लोकतांत्रिक शासन वाले देशों के लोगों को किन-किन मुश्किलों का सामाना करना पड़ता है ? इस अध्याय में दिए गए उदाहरणों के आधार पर इस कथन के पक्ष में उत्तर दीजिए ।
उत्तर – गैर-लोकतांत्रिक शासन वाले देशों के लोगों को अनेक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अनेक प्रकार के संघर्षों से होकर गुजरना पड़ता है।
दक्षिण अमेरिकी देश 'चिली' में लोकतंत्र की स्थापना के बावजूद पूँजीपति लोगों तथा अमेरिकी षडयंत्र से सेना ने बगावत कर दी। उन्होंने लोकतंत्रीय ढंग से निर्वाचित राष्ट्रपति साल्वाडोर आयेंदे की हत्या कर दी और सत्ता पर कब्जा कर लिया। जनता के हित में काम करनेवाले आयेंदे को जनता भूली नहीं और गुट के नेता जनरल विनोशे राष्ट्रपति बन बैठे लोकतंत्र समर्थकों की हत्या कराई जाने लगी और जेलों में बन्द किया जाने लगा। फिर भी आन्दोलन थमा नहीं और मजबूर होकर विनोशे को जनमत संग्रह कराना पड़ा। अधिक वोट लोकतंत्र के पक्ष में पड़े और वहाँ 1988 में लोकतंत्र की पुनर्स्थापना हो गई । !
दूसरे उदाहरण में हम पोलैड को ले सकते हैं। द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद विजयी सोवियत संघ (रूस) ने पोलैंड पर अपना दबदबा स्थापित कर कम्युनिस्टों की सरकार बनवा दी । वहाँ अब एक पार्टी की शासन व्यवस्था स्थापित हो गई । लोकतंत्र समर्थकों का दम घुटने लगा । उन लोगों ने संघर्ष किया । फलस्वरूप 1990 में लेकवालेशा के नेतृत्व में संघर्ष सफल हो गया और अक्टूबर, 1990 को वे राष्ट्रपति निर्वाचित हो गए। यहाँ भी लोकतंत्र समर्थकों को विजय मिली। उस समय से वहाँ लोकतंत्र सफलता पूर्वक चल रहा है।
इस प्रकार हम देखते हैं कि गैर-लोकतांत्रिक देश के लोकतंत्र समर्थकों को अनेक कष्टों का सामना करना पड़ता है। उन्हें मारा-पीटा जाता है और जेल तक में बन्द होना पड़ता है। उनके परिवार जनों को प्रताड़ित किया जाता है। इन कष्टों को झेलते हुए भी वे तबतक हार नहीं मानते, जबतक वहाँ लोकतंत्र की स्थापना हो नहीं जाती। चिली और पोलैंड में यही हुआ ।
प्रश्न 7. एशिया के पाँव गैर-लोकतांत्रिक देशों के नाम लिखिए ।
उत्तर – एशिया के पाँच गैर-लोकतांत्रिक देश निम्नांकित हैं :
(i) चीन, (ii) म्यांमार (बर्मा), (iii) भूटान, (iv) उत्तर कोरिया और (v) तिब्बत |
प्रश्न 8. जब सेना लोकतांत्रिक शासन को उखाड़ फेंकती है तो सामान्यतः कौनसी स्वतंत्रताएँ छीन ली जाती हैं ?
उत्तर – जब सेना लोकतांत्रिक शासन को उखाड़ फेंकती है तो सामान्यतः निम्नलिखित स्वतंत्रताएँ छीन ली जाती हैं :
(i) मतदान का अधिकार,
(ii) भाषण देने या बोलने का अधिकार,
(iii) कुछ लिखने या अखबार छापने का अधिकार,
(iv) शासन के विरुद्ध कुछ कहने का अधिकार,
(v) संगठन बनाने का अधिकार,
(vi) विरोध करने और राजनीतिक गतिविधियाँ में भाग लेने का अधिकार ।
प्रश्न 9. इस अध्याय (1) के अध्ययन के आधार पर लोकतंत्र की समान विशेषताओं का उल्लेख कीजिए ।
अपनी कक्षा में अलग-अलग समूह बना लीजिए और नेपाल तथा पाकिस्तान में लोकतंत्र के लिए हो रहे संघर्ष से सम्बंधित अलग-अलग तरह की सूचनाएँ इकट्ठी कीजिए ।
नीचे दिए गए प्रश्नों पर ध्यान केंद्रित कीजिए :
● इन देशों की पूर्व सरकारें किस आधार पर गैर-लोकतांत्रिक थीं ?
● नेपाल तथा पाकिस्तान के लोगों की मुख्य शिकायत और माँगे क्या हैं ?
● लोगों की इन माँगों पर पूर्व शासकों की क्या प्रतिक्रिया थी ?
● इन दो देशों में लोकतांत्रिक सरकार हेतु संघर्ष के मुख्य नेता कौन हैं ?
उत्तर- संकेत : यह परियोजना कार्य है और साथ ही समय के अनुसार नेता और वहाँ से सम्बंधित उत्तर भी बदलते जाएँगे। जिस समय उत्तर तैयार किया जाएगा, उस समय दोनों देशों की स्थिति को ध्यान में रखना होगा। इन दोनों देशों में कब क्या होगा -- कहना कठिन है।